एक्टिवा सवार पिता-पुत्र को पंजाब रोडवेज की बस ने कुचल दिया।
वीरवार देर शाम बीएसएफ चौक के निकट शादी से लौट रहे एक्टिवा सवार पिता-पुत्र को पंजाब रोडवेज की बस ने कुचल दिया। हादसे में बेटे की मौत हो गई जबकि पिता को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं थाना बारादरी की पुलिस ने बस चालक जसवीर सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना बारादरी की पुलिस को दिए बयान में रवि कुमार ने बताया कि उसका भाई लक्की पिता अश्विनी कुमार के साथ जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
ऐसे में शाम करीब 5.30 बजे उन्हें किसी ग्राहक का फोन आया तो वह शादी से निकाल कर घर की तरफ जा रहे थे, ऐसे में जैसे ही वह बीएसएफ चौक के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो की बस ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी जिससे एक्टिवा सवार पिता-पुत्र का बैलेंस बिगड़ गया। एक्टिवा चला रहे लक्की का सिर जमीन पर जा टकराया और जबकि उसके पिता अश्विनी कुमार को भी गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही बस चालक को काबू कर लिया।
उधर लोगों की मदद से थाना बारादरी की पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े पिता-पुत्र को उठाया गया तो बेटे लक्की की मौत हो चुकी थी, जबकि उसके पिता को गंभीर चोटें आई। पुलिस टीम की तरफ से लक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि उसके पिता को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक लक्की कुमार के चचेरे भाई रवि कुमार के बयान के आधार पर पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो के ड्राइवर जसवीर सिंह निवासी तारागढ़ पठानकोट के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।