Saturday, December 6, 2025
HomeLatest Newsसिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन,...

सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

सलमान खान, संजय दत्त और शाहिद कपूर के साथ फिल्मों में नजर आ चुके मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सलमान खान और अजय देवगन के साथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुकुल ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी कई फिल्मों में नजर चुके हैं. मुकुल की डेथ 23 मई की रात को हुई है.
मुकुल देव कई कमाल की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. कॉमेडी एक्टिंग के साथ ही साथ लोग उनकी इंटेंस किरदार को भी काफी पसंद करते थे. पिछले कुछ वक्त से मुकुल काफी बीमार थे, जिसके चलते वो ICU में थे. इलाज के दौरान ही एक्टर ने शुक्रवार यानी 23 मई को आखिरी सांस ली. मुकुल देव की दोस्त और फिल्म डायरेक्टर रोशन गैरी ने उनके निधन के खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वो कुछ समय से अस्पताल में एडमिट थे, पिछले हफ्ते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. कल रात को उनका निधन हुआ.

सदमें में हैं लोग

फिल्मी दुनिया का इतना फेमस चेहरा यूं अचानक से अलविदा बोल गया कि लोग शॉक में हैं. एक्टर की डेथ की खबर सुनने के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर किया है. फेमस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments